logo

!!*दिल्ली में नरेंद्र मोदी विचार मंच की महत्वपूर्ण बैठक*!!

!!*दिल्ली में नरेंद्र मोदी विचार मंच की महत्वपूर्ण बैठक*!!

संगठन को मजबूत व सक्रिय बनाने पर हुआ मंथन

मनावर//इंदौर/दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नरेंद्र मोदी विचार मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त, सक्रिय और जन-जन तक पहुँचाने को लेकर गहन मंथन हुआ।

बैठक की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक माननीय श्री रवि चाणक्य जी ने की। इस अवसर पर निर्मल वेद जी, भाई शशि कुमार तिवारी जी, उमेश कुमार शर्मा जी (राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय पूर्व सैनिक मंच), तुलसीदास जी भाटिया सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश में संगठन विस्तार को लेकर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान मंच की मुख्य शाखा के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय सह-प्रभारी श्री सुनील कुमार जी सांखला, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश जी चौहान तथा युवा मोर्चा कार्यालय प्रभारी शुभम जी खटक भी मौजूद रहे।

बैठक में यह तय किया गया कि संगठन की पकड़ को जमीनी स्तर तक और मज़बूत बनाने के लिए युवा शक्ति को जोड़कर सक्रिय अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही, समाजहित व राष्ट्रहित की योजनाओं को प्रत्येक जिले और ग्राम स्तर तक पहुँचाने का ठोस रोडमैप तैयार किया गया।

यह बैठक नरेंद्र मोदी विचार मंच की भविष्य की रणनीतियों को तय करने और संगठन को नई दिशा देने में ऐतिहासिक एवं मील का पत्थर साबित होगी।
---
✍️ कैलाश मुकाती वीआईपी, मनावर
पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष व केंद्रीय समिति संरक्षक – अखिल भारतीय सिर्वी महासभा म.प्र.
प्रदेश मीडिया प्रभारी – नरेंद्र मोदी विचार मंच (मुख्य शाखा, मध्यप्रदेश)
जिला मीडिया प्रभारी – राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (नई दिल्ली)
स्थानीय मीडिया प्रभारी – वरिष्ठ हिंदू नागरिक महासंघ मनावर
अध्यक्ष – सामाजिक संस्था जन परिषद, मनावर चैप्टर
प्रदेश प्रतिनिधि – म.प्र. आंचलिक पत्रकार संघ
पत्रकार – ऑल इंडिया मीडिया (AIMA) एसोसिएशन, नईदुनिया, पीपुल्स समाचार, साधना न्यूज़ चैनल, VIP डिजिटल मीडिया

73
2601 views