logo

उत्तरकाशी जनपद प्राकृतिक आपदाओं से बेहाल

उतरकाशी भटवाड़ी विकासखण्ड भटवाड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट पापड़गाड में गुरुवार रात भारी उफान से क्यार्क गांव में अफरा तफरी मच गई। पपड़गाड में भारी उफान से ग्रामीणों की कृषि भूमि तो बस गई साथ ही आवासीय भवनों पर भी खतरा उभर आया।
क्यार्क गांव निवासी सुमन सिंह, संजय सिंह, विजेंद्र सिंह, सज्जन सिंह, हरबन सिंह, विपिन राणा, कुलवीर सिंह के आवासीय भवनों में दरारें आ गई। लोगों को आधी रात को घर छोड़ कर गांव में अन्य जगहों पर शरण लेनी पड़ी।
पापड़ गाड में भारी मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हो रखा है जिस कारण आवागमन में भारी असुविधा हो रही है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर नलूणा कस्बे के निकट पहाड़ी के दरकने से भारी मलबा सड़क पर आ रखा है,जिसे बी आर ओ युद्ध स्तर पर हटाने पर लगा है।इस वर्षांत में उत्तरकाशी जनपद में भारी प्राकृतिक आपदायें आ रही है जिससे जन-मानस परेशान हैं।

35
4979 views