सीतापुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला घुरवाबुड़ा में शिक्षक करवा रहें बच्चों से काम,वीडियो वायरल,कारवाई कब ?
सरगुजा:- सीतापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भिठुआ अंतर्गत प्राथमिक शाला घुरवाबुड़ा में शिक्षकों द्वारा स्कूल टाइम पर बच्चों से काम कराने का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रहा है जहां बच्चों से शिक्षकों द्वारा ईंट ढोने का काम कराया जा रहा है।
वहीं इस वायरल वीडियो को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते है कि जिन नौनिहालों के हाथों में स्कूल में पेन और कॉपी होनी चाहिए उनसे किस तरह से ईंट ढोने का काम स्कूल के शिक्षकों द्वारा कराया जा रहा है।
वहीं पूरे मामले देखने वाली बात तो यह होगी कि आखिरकार कब तक इन दोषी शिक्षकों पर जांच कर कड़ी कारवाई की जाती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।