logo

नगर निगम जिला पंचायत से अनुमति लेकर पशुओं की पुरानी को ले जा रहे हैं पिकअप वाहन को कुछ संगठन द्वारा किया आग के हवाले पीड़ित पक्ष ने सेलाकुई थाने में दी तहरीर न्याय ना मिलने तक पूरे जनपद में कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी

सेलाकुई में बीती रात मृत पशुओं के अवशेष ले जा रही एक पिकअप गाड़ी को कुछ संगठनों द्वारा रोककर प्रदर्शन किया गया और गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना में नया मोड़ तब आया, जब पीड़ित पक्ष ने सेलाकुई थाने में नगर निगम और जिला पंचायत से प्राप्त अवशेष उठाने की अनुमति पत्र के साथ तहरीर दी। पीड़ित पक्ष ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे वैध कार्य कर रहे थे और उनके पास इसके लिए अनुमति पत्र मौजूद है, जिसे उन्होंने मीडिया को दिखाया। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, तब तक पूरे जनपद में कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

2
244 views