
जिला पंचायत अध्यक्ष ने की जनपद सदस्य के पति से मारपीट ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम
डिंडोरी जिले की जनपद पंचायत बजाग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गीधा में शुक्रवार के दिन जब पंचायत प्रतिनिधि सरपंच उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मजमा लगा हुआ था उसी दरमियान ग्राम पंचायत पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते ने जनपद सदस्य पति सुखदेव सिंह ठाकुर से मारपीट की और पतली गली से निकल लिए धीरे धीरे ग्रामीणों में आक्रोश उपजा और उन्होंने डिंडोरी अमरकंटक नेशनल हाईवे को जाम कर दिया जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया । जैसे ही यह जानकारी गाड़ासरई पुलिस ओर प्रशासनिक महकमे को लगी फौरन मौके के ओर रवाना हो लिए एवं ग्रामीणों को समझाइश दी जाम खोलने का आवाह्न किया लेकिन ग्रामीण जिद पर अड़े रहे जबतक मजदूरों का मजदूरी भुगतान और रुदेश परस्ते मौके पर आकर माफी नहीं मांग लेते तक तलक जाम नहीं खुलेगा । बता दें कि तकरीबन डेढ़ से दो घंटे तक जाम लगा रहा इसी बीच शहपुरा क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश धुर्वे मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ हो लिए। उनका कहना था कि ग्राम पंचायत गीधा के मजदूर काफी लंबे समय से परेशान हैं लेकिन कलेक्टर कार्यवाही नहीं करती कलेक्टर को तत्काल जिले से हटाया जाना चाहिए इसी दरमियान उन्होंने सीईओ जिला पंचायत एवं मौके पर मौजूद sdm राम बाबू देवांगन व सीईओ बजाग से भी मामले से जुड़ी जानकारी प्राप्त की एवं कारवाही करने के निर्देश दिए ।