logo

*अलीगढ़, 29 अगस्त 2025* *राज्य शिक्षक पुरस्कार चयन पर उठे सवाल, योग्यता को ताक पर रख के किया गया चयन*

इस वर्ष के राज्य शिक्षक पुरस्कार के चयन को लेकर अलीगढ़ जनपद में कई सवाल खड़े हो गये हैं। शिक्षक राजकुमार के नाम के चयन पर कुछ शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है।

चर्चा में वर्ष 2011-12 में राजकुमार जी के निलंबन से जुड़े मामले का ज़िक्र हुआ और यह पूछा गया कि क्या उस समय वे वास्तव में निलंबित हुए थे। यदि हाँ, तो उसके कारणों की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

इसी के साथ, शिक्षक अरवेश पर बिजली विभाग की टीम द्वारा की गई कथित छापेमारी, टीम पर फायरिंग और बिजली चोरी से सम्बन्धित शिकायत को लेकर भी सवाल उठाए गये हैं। इस मामले में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि किन परिस्थितियों में विभाग ने कार्रवाई की थी और क्या कोई एफआईआर दर्ज हुई थी।

वहीं नियमावली के अनुसार, ऐसे शिक्षकों के नाम पर विचार नहीं किया जा सकता जिन पर विभागीय कार्रवाई लंबित हो, दंडित किये गये हों या न्यायालय द्वारा सज़ा दी गई हो। इसीलिये चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर भी संदेह जताया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि इस सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी के पुराने आदेशों की प्रति निकालकर देखी जा सकती है। जिससे पूरे प्रकरण के नये तथ्य सामने आ सकते हैं।
फिलहाल राज्य शिक्षक पुरस्कार चयन समिति की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है।

11
2005 views