logo

पच्छाद भाजपा ने पच्छाद की विधायक व शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद को भी सराहां के 4 से 6 सितम्बर तकः होने वाले राज्य स्तरीय बावन द्वादशी मेले में बतौर मुख्यातिथि बुलाने की मांग की

राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेले में मुख्यातिथि हों मुख्यमंत्री ,

सराहा असपताल को किया जाए 100 बिस्तरों का


सराहा 28 अगस्त
पच्छाद के सुप्रसिद्ध राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेले में प्रदेश मुख्यमंत्री के मुख्यातिथि होने को लेकर मांग जोर पकड़ने लगी है आज पच्छाद भाजपा मंडल ने जारी एक प्रेस बयान में कहा कि पिछले दो वर्षों से सरकार के मंत्री सराहा मेले में मुख्यातिथि के रूप में पहुंच रहे हैं उन्होंने पच्छाद के विकास के लिए एक रुपया भी नहीं दिया। जबकि पच्छाद विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है जहां विकास की खासी जरूरत है। मंडल ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सराहा के राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले में मुख्यातिथि हों और पूर्व मुख्यमंत्री जय रामठाकुर के द्वारा सराहा को सभी सुविधाओं से लैस 100 बिस्तरों वाले हॉस्पिटल की सौगात दी गई थी उसे वापिस शुरू करने की घोषणा करें जिससे क्षेत की जनता को स्वास्थ्य लाभ घर द्वार मिल सके।
भाजपा मंडल ने इस राज्यस्तरीय मेले को राजनीतिक अखाड़ा बनाने के भी आरोप लगाए हैं जहां पर पिछले वर्ष अपने क्षेत्र के मेले में विधायक और सांसद को न्योता तक नहीं भेजा गया जबकि अन्य क्षेत्र के विधायकों को बड़े आदर से मेले में बुलाया गया है। जिसका क्षेत्र की जनता में खासा रोष है मंडल ने कहा कि उन्हें किसी अन्य विधायक या नेता से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन अगर पच्छाद से संबंधित सांसद और स्थानीय विधायक का अनादर किया जाएगा तो वह सहन करने योग्य नहीं होगा। मंडल ने साफ तौर पर कहा कि यदि मेले में वही मंत्री बुलाने हैं जिन्होंने 2 सालों में क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं दिया तो स्थानीय विधायक और सांसद को मुख्यातिथि के रूप में बुलाया जाए जो पच्छाद की जनता के लिए केंद्र से कोई सौगात लेकर आएंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा,पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू,पूर्व जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता,महामंत्री सुरेंद्र चौहान व नरेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष जगदीश अत्री,गोबिंद अत्री ,प्रवक्ता प्रकाश भाटिया मौजूद रहे।

118
3063 views