logo

ब्रेकिंग न्यूज़....|| बस्ती जिले से बड़ी खबर सड़क हादसे में इंटर कॉलेज शिक्षक की दर्दनाक मौत



बस्ती/यूपी। बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे का एक दर्दनाक मामला सामने आया। मनौरी ओवर ब्रिज के पास ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार 35 वर्षीय शिक्षक जितेन्द्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक जितेन्द्र यादव, अजगैवा जंगल ग्राम पंचायत के नोनहा गांव निवासी थे और बेलहरा स्थित इंटर कालेज में अध्यापक के पद पर तैनात थे। वह आज सुबह नियमित रूप से विद्यालय जाने के लिए बाइक से निकले थे, तभी हादसा हुआ।
हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोग और सहकर्मी इस हादसे से गहरे शोक में हैं।

2
321 views