कलेक्टर कार्यालय के सामने जयस और भीम आर्मी का धरना प्रदर्शन
खरगोन (मध्यप्रदेश)
खरगोन जिले में कुत्ता खो जाने की घटना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार, सौरभ कुसवाह (आरआई) द्वारा आरक्षक राहुल चौहान के साथ मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष का कहना है कि घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुँचाने के बावजूद न तो एफआईआर दर्ज की गई है और न ही किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई हुई है।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक (SP) खरगोन तक पहुँचने के बाद भी उचित कानूनी कदम नहीं उठाए गए। इस मामले को लेकर जिले में आक्रोश का माहौल है।
धरना प्रदर्शन:
न्याय की माँग को लेकर जयस, भीम आर्मी, अखिल भारतीय बलाई महासंघ, जय भीम संगठन, कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेता, कार्यकर्ता, विधायक, जनप्रतिनिधि, और युवा समाजसेवी कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। सभी ने पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए तत्काल कार्रवाई की माँग की।
धरने में वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा