logo

तहसील बदायूं ब्लॉक कादर चौक की ग्राम पंचायत गड़िया गंगबरार के गांव कौआ नगला और ग्राम भकोड़ा की सीमा पर चक रोड़ कब्जा मुक्

तहसील बदायूं ब्लॉक कादर चौक की ग्राम पंचायत गड़िया गंगबरार के गांव कौआ नगला और ग्राम भकोड़ा की सीमा पर चक रोड़ कब्जा मुक्त कराया जा रहा था तभी वहां पर मौजूद रिपोर्टर राहुल वीडियो बनाने लगे और वहीं पर मौजूद चौकी भूड़ा भदरोल के कॉस्टेबल अवदेश ने वीडियो नहीं बनाने दिया व रिपोर्टर राहुल को गलियां दीं मारने व थाने ले जाने की धमकी भी दी
जिस चक रोड का विवाद था उस वहां पर पुलिस व लेखपाल की पूरी टीम मौजूद थी लेखपाल ने पैसे लेकर नक्शा के हिसाब से चक रोड नहीं खुलवाया गया है चक्र रोड पर अभी भी लिपसिट के पेड़ है इस चक रोड को और नक्शा के हिसाब से खुलवाया जाय और लिसपिट के पेड़ भी नीलाम किए जायें जबकि विकलांग सुखपाल सिंह के खेत में धान की फसल को भी जोत दिया गया है
रिपोर्टर राहुल बदायूं उत्तर प्रदेश 7505104516

4
558 views