logo

हरिद्वार के ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में, जहाँ पर चल रहा है पंचपुरी का राजा – 35वां सर्वजनिन गणेशोत्सव 2025

हरिद्वार के ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में, जहाँ पर चल रहा है पंचपुरी का राजा – 35वां सर्वजनिन गणेशोत्सव 2025

यह मेला 27 अगस्त से शुरू होकर 6 सितम्बर तक चलेगा और पिछले 35 वर्षों से लगातार इस परंपरा को निभाया जा रहा है। हरिद्वार की पावन भूमि पर गणपति बप्पा के इस भव्य उत्सव ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल बना दिया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ योगगुरु रामदेव जी महाराज और आचार्य बालकृष्ण जी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विशेष रूप से हमारी बातचीत हुई श्री गणपति सेवा संघ के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा जी और मीडिया प्रभारी विजय भंडारी जी से। उन्होंने परिपाटी नेशनल न्यूज़ से कहा कि—
"मेला बहुत ही अच्छे तरीके से चल रहा है और इसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी आम जनता को मंच दिया गया है ताकि वे नृत्य और रोलप्ले जैसे कार्यक्रमों में भाग ले सकें। खास बात यह है कि उन्हें प्रोफेशनल कलाकारों के साथ परफॉर्म करने का मौका दिया जा रहा है। अंतिम दिन प्रतिभागियों को उनकी प्रस्तुति के आधार पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।"
"यह मेला 35 वर्षों से निरंतर सफलतापूर्वक चल रहा है और हम यही चाहते हैं कि आने वाले वर्षों में भी गणेश जी की कृपा से यह परंपरा यूँ ही आगे बढ़ती रहे। हम सब तो केवल एक निमित्त हैं, असली आयोजनकर्ता तो स्वयं गणपति बप्पा हैं। हमारी यही कामना है कि लोगों को हर साल इसी तरह आनंद और भक्ति का अनुभव मिलता रहे।"
इसके अलावा चेयरमैन अशोक पाराशर, कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश गौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक ओबराय, महामंत्री विनीत हांडा, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सचिव नरेश अरोड़ा, अनिल सिंघल, नीरज सिंघल समेत पूरी टीम ने भी परिपाटी नेशनल न्यूज़ से बातचीत करते हुए मेले की सफलता पर अपनी-अपनी राय रखी।
पूरे आयोजन में सुबह गणपति पूजन, हवन, दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रम और शाम को भव्य झांकी यात्राएं लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

18
791 views