धन धन सोढ़ी सुल्तान बाबा वडभाग सिंह जी का 315वां जन्मदिहाड़ा - श्री अखण्ड दरबार साहिब
श्री अखण्ड दरबार साहिब डेरा बाबा वडभाग सिंह जी में हर साल की भांति इस साल भी धन धन सोढ़ी सुल्तान बाबा वडभाग सिंह जी का 315वां जन्मदिहाड़ा प्रकाशपूरब 31 अगस्त को बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है l इस अवसर पर 31 अगस्त दिन रविवार को सुबह 11बजे से सत्संग आरम्भ होगा और उसके उपरांत लंगर की व्यवस्था है l
इस अवसर पर वहां के प्रमुख सेवादार व गद्दीनशीन बाबा अजय सिंह जी अपने वचनों से व बाबाजी के जीवन के बारे में बताकर संगतो को निहाल करेंगे और उनकी अगुवाई में निशान साहिब चढ़ाया जायेगा व केक भी काटा जायेगा
उन्होंने बताया की 29 तारीख से ही सँगत आकर दरबार में सेवा आरम्भ कर देंगे जिसमे वहा की सफाई सजावट और बाकि के इंतजाम भी शामिल होंगे l