
" द्वारीखाल ब्लॉक में संगठनात्मक बदलाव की तैयारी, चन्द्रमोहन (एडवोकेट) ने अध्यक्ष पद हेतु पेश किया दावा "
द्वारीखाल, पौड़ी गढ़वाल।
द्वारीखाल ब्लॉक की राजनीति और पंचायत संगठन में बदलाव की आहट साफ सुनाई दे रही है। ग्राम पंचायत बंदिला के नव निर्वाचित प्रधान चन्द्रमोहन (एडवोकेट) ने संगठन के अध्यक्ष पद हेतु अपना दावा पेश कर दिया है।
चन्द्रमोहन ने स्पष्ट किया है कि यदि उन्हें संगठन का अध्यक्ष बनने का अवसर मिलता है, तो वे निम्न संकल्पों को प्राथमिकता देंगे–
पारदर्शी और जवाबदेह नेतृत्व प्रदान करना।
संगठन में सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करना।
संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाना।
उन्होंने कहा कि “आपका एक वोट बदलाव ला सकता है। मिलकर संगठन को मज़बूत बनाना ही मेरा लक्ष्य है।”
चन्द्रमोहन का कहना है कि उनका नेतृत्व ईमानदारी, सामूहिकता और विकास के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता पर आधारित होगा। वे मानते हैं कि संगठन तभी मज़बूत होगा जब हर सदस्य निर्णय प्रक्रिया का हिस्सा बनेगा
ग्राम प्रधान चन्द्रमोहन (एडवोकेट) ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा –
“नेतृत्व जो सबको साथ ले चले, वही सच्चा नेतृत्व है। आपका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत और जिम्मेदारी है।”
संपर्क और समर्थन के लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है – 8279909836।
चन्द्रमोहन की सक्रियता और साफ-सुथरी छवि ने द्वारीखाल ब्लॉक की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। अब देखना यह होगा कि संगठनात्मक समीकरण किस ओर जाते हैं और ग्रामीण जनता किसे अपना समर्थन देती है।