फतेहपुर शेखावाटी में आज टला एक बड़ा हादसा
बस स्टैंड पर बने हुए सुलभ शौचालय में छत के ऊपर का एक टुकड़ा उस स्थान पर टूटकर गिरा जहां पर पुरुष पेशाब घर है गनिनमत यह रही कि जिस समय टुकड़ा गिरा उस समय कोई व्यक्ति वहां पर नहीं था वरना कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता था।