logo

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला पदाधिकारी क्षमावाणी कार्यक्रम में हुए शामिल - सच की कलम ✍🏻 अजमेर उमेश गर्ग महामंत्री

अजमेर 28 अगस्त,2025 अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला शाखा अजमेर के संरक्षक कालीचरण दास खंडेलवाल, अध्यक्ष रमेशचंद तापड़िया, महामंत्री उमेश गर्ग, मंत्री शैलेंद्र अग्रवाल, विकास चौपड़ा, दीपक चौपड़ा, मुकेश कर्नावट आदि पदाधिकारी गुरुवार को मणीपुंज संस्थान बी के कौल नगर में आयोजित सामूहिक क्षमावाणी पर्व में शामिल हुए तथा उपस्थित सभी बंधुओं व मातृशक्ति से क्षमायाचना की l
इस अवसर पर वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने महाश्रमणी राजस्थान सिंहनी शताब्दी गौरवांविता गुरुमाता महासती श्री पुष्पवती जी (माता जी) म. सा., उप प्रवर्तिनी मरुधरा शिरोमणि सदगुरूवर्या महासती डॉ. राजमती जी म. सा. आदि ठाणा 7 से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भोजन झूठा नही छोड़ने का संकल्प लिया l
इस अवसर पर प्रकाश चंद चौपड़ा, शिखरचंद सिंघी, कैलाश चंद गैलडा, राजेंद्र गैलडा, अनिल चौरडिया,रमेश खाब्या, गौतम लुनावत, पीयूष सुराणा,ज्ञान चंद लोढ़ा,पारस मल हिंगड,राजेश चौधरी,ज्ञान चंद लोढ़ा,अनिल सुजन्ति,रमेश सुराणा,मोहित गांधी,महेंद्र गैलडा,रूप चंद बोहरा,राजीव मेहता,श्रेयांस सुराणा,पारस मल जैन हिंगड, विमल चौरड़िया,सुरेश खींवसरा,व नीरज कोठारी आदि समाज बंधुओं ने वैश्य समाज के पदाधिकारियों का शॉल व माला पहनाकर स्वागत किया l

41
6231 views