logo

मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान ने ग्राम नगला गोपाल की समस्याओं को लेकर भरतपुर कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन

मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान के प्रदेश महामंत्री यशपाल सोलंकी के नेतृत्व में भरतपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में गांव नगला गोपाल की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि नगला गोपाल की सडक पूरी तरह से टूट चुकी है नालियां खत्म हो चुकी है नालियां टूटने से कीचडनुमा पानी सडक पर भरा रहता है जिससे लोगों को निकलने में काफी समस्या आती है इसमें गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं भरतपुर जिला महासचिव राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में वीरी नेताजी के मकान से लेकर हमारे मकान तक रोड पूरी तरह टूट चुका है नालियां चौक हो चुकी है वाहन गिर रहे है लगता है सरकार को किसी बडी अनहोनी का इंतजार है प्रदेश महामंत्री यशपाल सोलंकी ने बताया कि गोपेन्द्र सिंह पुत्र हरी सिंह के मकान के पीछे से यशपाल पुत्र प्रहलाद सिंह के प्लाॅट तक करीब 300 मीटर का रास्ता है जो कि कच्चा है बरसात के दिनों में रास्ता पूरी तरह पोखर के पानी से भरा रहता है आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पडता है इस रास्ते को लेकर कई बार भरतपुर विधायक डाॅ सुभाष गर्ग से भी बात हुई है परंतु आज तक कोई ठोस समाधान नही हुआ है प्रदेश महामंत्री यशपाल सोलंकी ज्ञापन के जरिये निवेदन करते है कि गांव नगला गोपाल की सडक की समस्याओं पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए जिससे गांव नगला गोपाल के व्यक्तियों को राहत मिल सके

79
1830 views