logo

सिंग्रामपुर के नीरज मेहरा को विद्युत विभाग में नियमित नियुक्ति

सिंग्रामपुर //
ग्राम सिंग्रामपुर निवासी नीरज मेहरा पुत्र स्व. श्री राजेंद्र एवं माता श्रीमती वंदना मेहरा ने अपनी मेहनत और लगन से उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्हें मध्यप्रदेश पॉवर जनरेशन कंपनी (MPPGCL) में प्लांट असिस्टेंट (मैकेनिकल) के नियमित पद पर नियुक्ति प्राप्त हुई है।
नीरज मेहरा ने प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल सिंग्रामपुर से तथा तकनीकी शिक्षा नोहटा (दमोह) से प्राप्त की। पढ़ाई के साथ उन्होंने निरंतर परिश्रम और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की, जिसके बल पर यह सफलता अर्जित की। उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे ग्राम में खुशी की लहर है।

205
7967 views