
न्याय का हक, मिलने तक" – ए.टी.एस. मुनस्यारी में शिक्षकों की तैनाती तक संघर्ष जारी
मुनस्यारी। "न्याय का हक, मिलने तक"—यही संकल्प लेकर क्षेत्र के लोग अब आंदोलन की राह पर डटे हुए हैं। स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने साफ़ कहा है कि जब तक ए.टी.एस. (आदर्श तकनीकी स्कूल) मुनस्यारी में नियमित शिक्षकों की तैनाती नहीं हो जाती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
लोगों का कहना है कि वर्षों से ए.टी.एस. मुनस्यारी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र नहीं की गई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। "हमारा संघर्ष न्याय और शिक्षा के अधिकार के लिए है। जब तक स्कूल में योग्य शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित नहीं होती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।"
स्थानीय लोगों ने सरकार और शिक्षा विभाग से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तैनाती प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और मुनस्यारी क्षेत्र शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित न रह जाए।