logo

आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से अवैध शराब कारोबारीयो में मचा हड़कंप

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में आबकारी विभाग की टीम ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई की। जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी के निर्देश पर, आबकारी क्षेत्र-03 काशीपुर और क्षेत्र-04 रूद्रपुर, एवं जनपदीय प्रवर्तन दल ऊधम सिंह नगर की जॉइंट टीम ने ग्राम खाईखेड़ा एवं बरखेड़ी में छापेमारी की। इस दौरान 160 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और 10000 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। साथ ही, चार अवैध शराब भट्ठियों को भी नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत पांच मामले दर्ज किए गए ¹.

*कार्रवाई की मुख्य बातें:*

- *बरामद शराब:* 160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
- *लहन नष्ट:* 10000 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया।
- *भट्ठियों का विनाश:* चार अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया।
- *मामले दर्ज:* आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत पांच मामले दर्ज किए गए।
- *टीम लीडर:* सहायक आबकारी आयुक्त टीसी पुरोहित और दिवाकर चौधरी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-03 काशीपुर ने टीम का नेतृत्व किया।

*आबकारी विभाग की नीति:*

आबकारी विभाग अवैध कच्ची शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाई जा सके। इस कार्रवाई में शामिल टीम में उप आबकारी निरीक्षक आसीस सिद्दीकी, देवेंद्र कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही कैलाश भट्ट और अन्य शामिल थे।

12
672 views