logo

श्री सांई भूमि में निर्माणाधीन शिव एवं हनुमान मंदिर में स्थापित करने अलवर से मंगाई गई बजरंगबली की प्रतिमा का पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत


बिलासपुर ! नवल वर्मा ! गुरु नानक चौक तोरवा मेन रोड में स्थित सांई भूमि आवासीय परिसर में सांई बाबा का मंदिर पूर्व से स्थापित है। परिसर के रहवासियों ने यहां एकमत होकर भगवान शिव एवं हनुमान जी के मंदिर के निर्माण का निर्णय लिया है ।यह निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है । श्री सांई भूमि आवासीय परिसर के रहवासियों के सहयोग और समर्पण के साथ यहां करीब 11 लाख रुपए की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण द्रुत गति से जारी है । आगामी दिनों में यहां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मंदिर में स्थापना के लिए राजस्थान के अलवर से हनुमान जी की भव्य प्रतिमा मंगाई गई है। एक ही पाषाण में निर्मित बजरंगबली की ढाई क्विंटल वजनी विशालकाय और भव्य प्रतिमा गुरुवार प्रातः राजस्थान के अलवर से बिलासपुर पहुंची, तो कॉलोनी वासियों ने प्रतिमा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रतिमा की आरती उतारी गई और गुरुनानक चौक से गाजे बजे के साथ उन्हें मंदिर परिसर लाया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। जुलूस में कॉलोनी के सदस्यों के अलावा स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए ।

इस मंदिर का निर्माण कॉलोनी के सदस्यों द्वारा नवगठित समिति श्री राम दरबार सांस्कृतिक मंच द्वारा किया जा रहा है, जिनके द्वारा बताया गया कि इस शुभ अवसर पर श्री सांई भूमि परिसर में भजन और कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सनातन संस्कृति को मजबूत करने के साथ नई पीढ़ी तक अपनी सांस्कृतिक विरासत पहुंचने के उद्देश्य के साथ समिति द्वारा यहां शिव और हनुमान मंदिर की स्थापना की जा रही है, जिसके तहत गुरुवार को हनुमान जी की प्रतिमा पहुंची । इसे विशेष दैवीय कृपा और ईश्वर का आशीर्वाद बताते हुए कहा गया कि इससे कालोनी की एकता एवं भक्ति और प्रगाढ़ होगी, साथ ही विश्वास जताया गया कि हनुमान जी की कृपा सभी कॉलोनी वासियों पर बरसेगी और उन्हें सुख, शांति ,समृद्धि की प्राप्ति होगी। समिति राम भक्त ने बताया कि जल्द ही यहां शिवलिंग भी पहुंचने वाला है, जिसके बाद आगामी दिनों में शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा।

सांई भूमि परिसर में ही सनातन के सबसे बड़े आराध्य, देवों के देव महादेव और बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित होने से जहां कॉलोनी वासियों को पूजा अर्चना करने में सुविधा होगी तो वही यहां इसके बाद नियमित धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न होंगे।

71
6110 views