
नम आंखों से किया गया पार्थिव शिवलिंगों का विसर्जन
*नम आंखों से किया गया पार्थिव शिवलिंगों का विसर्जन:*
*टटम /महाराजपुर*
महाराजपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम टटम में विगत 11 वर्षों से लगातार भादप्रद माह की पुण्यतिथि में पार्थिव शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय पाठ का आयोजन होता रहा है इस वर्ष यह कार्यक्रम 25 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर 27 अगस्त 2025 तक प्रारंभ रहा जिसमें समस्त टटम क्षेत्र के एवं आसपास के लोग इस अनुष्ठान में आस्था की डुबकी लगा रहे थे इस कार्यक्रम में हर वर्ष इसके साथ साथ धार्मिक कार्यक्रम भजन कीर्तन,संध्या,सुंदरकांड आदि कार्यक्रम इसके साथ में होते रहे हैं और 28 अगस्त 2025 को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ प्रभात रैली निकालकर गांव के लोग व दीक्षित बंधुओं ने बड़े ही नम आंखों से शिवलिंगों का विसर्जन किया यह कार्यक्रम अगले वर्ष इसी तिथि भाद्रपद माह पर फिर से प्रारंभ होगा इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राजकिशोर दीक्षित एवं ब्रजकिशोर दीक्षित दोनों ही भाई इस धार्मिक कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाते आ रहे है इस कार्यक्रम के मुख्य पुजारी शिवधाम काशी से पधारे धर्मेंद्र शास्त्री जी महाराज और उनके साथ में कपिल आचार्य जी महाराज कालकाप्रसाद शास्त्री कल्लू गुरु जी महाराज ज्ञानी ज्ञानचंद अरजरिया जी महाराज राजेश कृष्णमूर्ति जी महाराज बद्रीनारायण जी महाराज आदि संतो के सानिध्य में यह कार्यक्रम होता आ रहा है