
सूबे में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था
योगी बोले, लाभार्थियों के खातों में जाएगी सब्सिडी, कोटेदार अब कर लें दूसरा व्यवस
सूबे में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था
योगी बोले, लाभार्थियों के खातों में जाएगी सब्सिडी, कोटेदार अब कर लें दूसरा व्यवसाय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जल्दी ही कोटेदारी की व्यवस्था खत्म होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ये एलान करते हुए कहा कि सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी। कोटेदारों से कहा जाएगा कि वे कोई दूसरा व्यवसाय कर लें।
योगी ने कहा, शासन की योजनाएं ईमानदारी से निचले तबके तक पहुंचा दी जाएं, तो भूख, बीमारी और कुपोषण से कोई नहीं मरेगा। सीएम ने पोषण मिशन के तहत दी जाने वाली सहायता भी डीबीटी के माध्यम से खातों में भेजे जाने पर जोर दिया। साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में पोषण अभियान व सुपोषण स्वास्थ्य मेला के शुभारंभ पर योगी ने कहा कि तकनीक का अधिकाधिक प्रयोग करके ऊपर से निचले स्तर तक के हर तरह के भ्रष्टाचार खत्म किया जा सकत्ता है। ब्यूरो
अभी ये किया है
सत्ता संभालने के तत्काल बाद 30 लाख फर्जी राशन कार्ड रद्द
13000 कोटेदारों के यहां इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल लगाकर 350 करोड़ रुपये की सालाना बचत
सभी 80000 कोटेदारों के यहां इस तकनीक से 2000 करोड़ की प्रति वर्ष बचत होगी।
खुले बाजार में नहीं बिकने देंगे गरीबों का खाद्यान्न
सीएम बोले, पोषण मिशन को सफल बनाने के लिए संवेदनाएं जगाने की जरूरत है। पहले गरीबों के लिए भेजा जाने वाला अनाज खुले बाजार में बेच दिया जाता था। अब ऐसा करने वालों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेंगी। कुशीनगर का उदाहरण देते हुए कहा, वहां गरीबों के राशन कार्ड रदूद्द कर दो मंजिला मकान वालों के अंत्योदय कार्ड बना दिए गए। हमने यह व्यवस्था लागू की कि गरीब जिस दुकान से चाहे, राशन ले सकता है। राशन काड़ों को आधार से जोड़ने का काम किया, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगा।