logo

बेगूसराय आरसीएस कॉलेज मंझौल में पीजी की पढ़ाई विद्यार्थी परिषद के संघर्ष की जीत है: छात्र नेता कन्हैया कुमार

आरसीएस कॉलेज मंझौल में पीजी की पढ़ाई विद्यार्थी परिषद के संघर्ष की जीत है: छात्र नेता कन्हैया कुमार

मंझौल, बेगूसराय।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई एवं छात्रसंघ कॉलेज इकाई के द्वारा आरसीएस कॉलेज मंझौल में जिला सहसंयोजक रवि कुमार के नेतृत्व में कॉलेज में पीजी की पढ़ाई का शुभारंभ होने के शुभ अवसर पर रंग-अबीर-गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर सभी छात्र-छात्राओं के बीच खुशियाँ मनाया गया। इसी अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि एबीभीपी आज दुनिया के सबसे ताकतवर संघर्षरत छात्र संगठन कहलाने का जो अवसर प्रदान किया है, इसका जीता-जागता उदाहरण आरसीएस कॉलेज मंझौल में संघर्ष की जो गाथा है, आज हम सभी एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच आरसीएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई को लेकर काफी उत्साह जैसा नजारा दिखाई दे रहा है। यह सभी कार्यकर्ताओं एवं आम छात्र-छात्राओं के संघर्ष की जीत है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष आदर्श भारती, छात्रसंघ अधिकारी सत्यम कुमार, जिला प्रमुख रविराज सिंह, नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदियों से संघर्ष करनेवाला एक शक्तिशाली छात्र संगठन है। आज किसी भी समस्याओं का निदान करना यह छात्र संगठन जानती है। इसीलिए आज यह दुनिया की सबसे ताकतवर छात्र संगठन है। नगरमंत्री मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष संजय कुमार, छात्र नेता श्यामजी एवं वरिष्ठ छात्र नेता अभय कुमार, जिला सोशल मीडिया संयोजक दिव्यांशु दीपू ने कहा कि एबीभीपी रचनात्मक कार्य करके भारत के सभी कैंपसों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। आज इसी का एक अंश इस आरसीएस कॉलेज में भी हम सभी कार्यकर्ताओं को खुशियाँ मनाने का मौका मिला। इसी अवसर पर छात्र नेता धीरज कुमार, सुमन कुमार, प्रकाश कुमार ने कहा कि यह मंझौल एवं बखरी अनुमंडल के लिए हर्ष की बात है, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस दोनों अनुमंडल के छात्र-छात्राओं को अब लंबी दूरी का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। आज खुशी का माहौल है। हम सभी छात्र-छात्राओं के बीच मिठाई बाँटकर खुशियाँ मना रहे हैं। इसी अवसर पर विभाग छात्रा प्रमुख आँचल कुमारी, डेजी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, गुड़िया कुमारी, सरिता कुमारी, रवीना कुमारी एवं प्रांत सह सोशल मीडिया प्रभारी प्रियदर्शनी ने कहा कि आज विश्वविद्यालय के द्वारा जो निर्णय लिया गया है जिले के महिला कॉलेज एवं आरसीएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई की बात खासकर सभी छात्राओं के अंदर एक उत्साह जैसा माहौल है। आगे अन्य पठन-पाठन से जुड़े मुद्दे को लेकर भी हम सभी संघर्षरत रहेंगे। प्रांत छात्राप्रमुख श्वेतनिशा एवं एनसीसी के अभिनव कुमार, रोहित कुमार, रितिक कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद कॉलेज कैंपस में साल के 365 दिन छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करती है। जिससे आम छात्र-छात्राओं को किसी भी समस्याओं का निदान करने में काफी लाभ मिलता है। इस मौके पर अभय कुमार, अमित कुमार सिंह गप्पू, श्याम कुमार, संजय कुमार, मुकेश कुमार, धीरज कुमार, सुमन कुमार, प्रकाश कुमार, गोपी कुमार, आदर्श भारती, लवलेश कुमार, पूजा कुमारी, शिवानी कुमारी, शगुन भारती, शालिनी राज, रवीना कुमारी आदि सभी उपस्थित थे।

8
565 views