भूमि बिवाद को लेकर दो गुटों में झड़प
खबर नरकटियागंज के रमौली गांव का मामला है रामू राय और अखीलेश श्रीवास्तव जी से कई दिनों से दो गुटों में एक गडमजरूवा जमीन को लेकर मामला चल रहा था जो कि गांव के लोग मिलकर एक जूत होकर पंचायत द्वारा उसे समझौता कराया गया जिसमें पंच सत्यम राय,(सरपंच ) जुम्मन खां (पंच )शेख मुसन्निफ़, घनश्याम तीवारी, और गांव के लोगो ने मीलकर उस मामला को समझौता कराया गया