आरक्षक को बेल्ट से पीटा जाति सूचक व गाली गलोज किया आर आई सौरभ सिंह कुशवाहा ने
डीआरपी लाइन खंडवा में आरक्षक राहुल चौहान के साथ जातीय अपमान व मारपीट की घटना के संबंध में शिकायत
दिनांक 23-08-2025 को घटित एक अत्यंत गंभीर घटना
डीआरपी लाईन खंडवा में पदस्थ आरक्षक राहुल चौहान (आदिवासी समुदाय से) को आर.आई. सौरभ सिंह कुशवाह ने अपने बंगले पर बुलाकर केवल "कुत्ता गुमने" की बात पर जातिसूचक शब्दों से गाली-गलौच कर अपमानित किया और पुलिस की बेल्ट से बेरहमी से पीटा। इस घटना में जवान को गंभीर चोटें आई हैं।