आज राजहरा स्टेशन पर सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव के लिए चर्चा किया गया
आज राजहरा स्टेशन पर सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव के लिए चर्चा किया गया। काफी दिनों से चल रहे प्रयास को पुनः फिर से राजहरा एवं चेचन्हा के ग्रामीणों के द्वारा बैठक कर रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव हेतु मांग के लिए चर्चा हुई। जिसमें बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित थे।