
गणेश उत्सव और ईद को लेकर गंगाझरी थाना जि गोंदिया, में शांति समिति की अहम बैठक संपन्न
एकोडी, गोंदिया
आगामी गणेश उत्सव और ईद जैसे बड़े त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से गंगाझरी ठाणे परिसर में शांति समिति की बैठक का भव्य आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस प्रशासन, नगर निकाय, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, गणेश मंडल पदाधिकारी, मस्जिद समितियों के सदस्य, डीजे साउंड मालिक, पुलिस पाटील सहित विभिन्न धर्मों के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता तिरोडा विभाग के उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहिल झारकर ने की। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि आगामी पर्व भाईचारे और सौहार्द के वातावरण में मनाए जाएं तथा किसी भी तरह की अफवाह या विवाद से दूर रहा जाए।
इस अवसर पर गंगाझरी के सहायक पुलिस निरीक्षक सुधीर वर्मा ने त्योहारों के दौरान लागू होने वाली विशेष सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस गश्त को और अधिक सख्त किया जाएगा, यातायात प्रबंधन सुदृढ़ किया जाएगा तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई।
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। शांति समिति के इस संवाद में उपस्थित ग्रामीणों, सामाजिक संस्थाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में महिला पुलिस उपनिरीक्षक खुशबू बरैया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
यह बैठक इस बात का प्रतीक रही कि गंगाझरी क्षेत्र के नागरिक त्योहारों को केवल आनंद और श्रद्धा से ही नहीं, बल्कि आपसी एकता और भाईचारे की मिसाल बनाकर मनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।