logo

समापन के दिन उमड़ा जनसैलाब हुआ हुआ गांव में आस्था का महाकुंभ

*शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान में उमड़ा जनसैलाब*

*महाराजपुर*

महाराजपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम टटम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीक्षित परिवार के द्वारा शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम करवाया जा रहा है दीक्षित परिवार पिछले 11 साल से लगातार भाद्रपद मास में शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक व महा मृत्युंजय पाठ का आयोजन करता आ रहा है।ठीक उसी क्रम में आज 25 अगस्त को यह प्रथम दिवस शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम प्रारंभ होकर आज दिनांक 27 अगस्त तृतीय दिवस जिसमें आज तक 51000 अंश शिवलिंग निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें आज क्षेत्रीय कन्यभोज का आयोजन किया गया था कन्याओं को माहौर टीका बिंदी उपरांत अन्नदान की व्यवस्था भी की गई थी जिसमें दूर दराज के गांवों से कन्याओं को प्रसाद वितरण करवाया गया है इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राजकिशोर दीक्षित व ब्रजकिशोर दीक्षित दोनों भाई इस धार्मिक कार्यक्रम को हरउल्लास के साथ त्यौहार की तरह मानते आ रहे हैं।सुबह 8 बजे से 1 बजे दिन तक शिवलिंग निर्माण फिर महा मृत्युंजय जाप शाम 3 बजे रुद्राभिषेक किया जा रहा है। और इसी क्रम में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में जवाबी कीर्तन का आयोजन भी रखा गया है जिसमें दूर दराज से लोग आयेंगे और इस कार्यकम का आनंद लेगे कल इन शिवलिंगों का हर वर्ष की तरह बड़े ही धूमधाम से विसर्जन यात्रा निकाल गांव में भ्रमण करते हुए सिंहपुर बैराज में विसर्जन किया जाएगा और उसके उपरांत संतो आचार्यों ब्राह्मण का सम्मान समारोह करते हुए क्षेत्रीय ब्राह्मण भोज का कार्यक्रम होगा जिसमें आसपास के ब्राह्मण संतसमाज ग्रामवासी शामिल होगे ||

0
15848 views