logo

आरएलपी ने भी जिला बचाओ आंदोलन में दर्ज कराई मजबूत मौजूदगी, खैरथल को जिला मुख्यालय बनाए रखने की मांग

आरएलपी ने भी जिला बचाओ आंदोलन में दर्ज कराई मजबूत मौजूदगी, खैरथल को जिला मुख्यालय बनाए रखने की मांग

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट खैरथल-तिजारा।

जिला खैरथल-तिजारा को बचाने की लड़ाई में आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने भी अपनी ताकत दिखाई। आरएलपी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर नौजवानों और 36 बिरादरी के लोगों ने एकजुट होकर कहा कि हमारा जिला मुख्यालय खैरथल ही रहना चाहिए।

आरएलपी जिला संयोजक पदम चौधरी ने स्पष्ट कहा कि "हम अपना हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो हनुमान बेनीवाल जी की सेना का आंदोलन और तेज होगा।"

इस दौरान जिला सहसंयोजक विजेंद्र चौधरी, रतन पहलवान, मोनू पहलवान, कपूर जाट (युवा नेता मेवली), राजवीर, रॉकी गुर्जर, डी.के. पहलवान, अजय शर्मा, चेतराम कटारिया (चाचीयावास), शांतनु सतवीर चौधरी, संदीप चौधरी, रामसिंह मीणा (जिला संयोजक अलवर), दिनेश चौधरी (बड़का), मोनू यादव (भोजराजिया), विनोद ठेकेदार (टेंडका), भवानी चौहान, उत्तम शर्मा, आशीष जाट, मनोज गुर्जर, मनीष चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

17
423 views