logo

पीसांगन (अजमेर) – होज में समरथपुरा निवासी कालूसिंह रावत का शव मिलने का मामला

संक्षेप समाचार:
22 अगस्त को पिचोलिया सरहद स्थित सुखपाल पड़ेंदा के पानी के होज में समरथपुरा निवासी कालूसिंह रावत का शव मिला।
जांच में पुलिस ने मृतक की पत्नी तीजा रावत और उसके प्रेमी शब्बीर मोहम्मद (निवासी भगवानपुरा) को गिरफ्तार किया।
दोनों पर कालूसिंह रावत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने इस संबंध में जानकारी दी।

738
19695 views