logo

राष्ट्रीय जाट महासंघ के चिड़ावा ब्लॉक उपाध्यक्ष विक्रम लाम्बा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर सम्पन्न

चिड़ावा - निकटवर्ती गांव भोमपुरा स्थित गणेश मन्दिर में राष्ट्रीय जाट महासंघ के चिड़ावा ब्लॉक उपाध्यक्ष विक्रम लाम्बा का जन्मदिन रक्तदान शिविर लगाकर मनाया गया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंड्रेला नायब तहसीलदार सनी भाम्बू थे। चीफ गेस्ट नायब तहसीलदार सनी भाम्बू ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इससे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर राजेन्द्र लाम्बा, जयसिंह, विधाधर लाम्बा, विर सिंह, विधानचंद लाम्बा, सुनील झाझडिया, दलीप लाम्बा, महिपाल, बशेरसिहं, राजेश बुडानिया, शेर सिंह, धर्मवीर डांगी, नरेंद्र बिजारणियां , विकास लाम्बा, संजय कुमार, रोहिताश लाम्बा व योगेश बिजारणियां सहित अनेक लोग मौजूद थे।

2
324 views