
विश्व भारती स्कूल में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया गणेश चतुर्थी का आयोजन
सिंघाना स्थित विश्व भारती स्कूल में गणेश चतुर्थी का पर्व अत्यंत श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की वंदना से हुई, जिसे विद्यार्थियों ने मधुर स्वरों में प्रस्तुत किया। तत्पश्चात छात्रा बरखा, दीक्षा और विनीता ने गणेश जी के जीवन पर आधारित कविता, भजन और भाषण की सुंदर प्रस्तुति दी। कक्षा 4 के छात्र दक्ष यादव ने गणेश का रूप धारण कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री कृष्ण यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “गणेश जी केवल विघ्नहर्ता ही नहीं, अपितु ज्ञान, बुद्धि और सद्गुणों के प्रतीक हैं। हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए शिक्षा और चरित्र निर्माण की दिशा में अग्रसर होना चाहिए।” विद्यालय प्राचार्य राकेश लांबा और प्रबंधक बहादुर सिंह यादव ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना और आध्यात्मिक मूल्य विकसित होते हैं।
कार्यक्रम का समापन गणपति आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय एवं आनंदमय रहा। गणेश चतुर्थी का यह आयोजन विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। कार्यक्रम में सचिव उपदेश यादव और रजनीश यादव सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।