logo

बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता सुधार को दुबहर में शुरू हुआ FLN प्रशिक्षण


पाँच दिवसीय कार्यशाला में शिक्षकों को दी जा रही नई पद्धतियों की जानकारी
बलिया, 27 अगस्त 2025।
दुबहर विकास खंड के बीआरसी पर बुधवार को फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरसी (FLN) प्रशिक्षण के दूसरे चरण का शुभारंभ हुआ। पाँच दिवसीय इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को गणित व भाषा के क्षेत्र में बच्चों की बुनियादी समझ को और सुदृढ़ बनाने की नई विधियों से परिचित कराना है।
प्रशिक्षण के दौरान कक्षा-3 की पुस्तकों वीणा, गणित मेला और संतूर पर आधारित गतिविधियों और प्रयोगों को विशेष रूप से शामिल किया गया है। इस दौरान शिक्षकों को कक्षा में बच्चों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के तरीके सिखाए जा रहे हैं।
बतौर प्रशिक्षक आशुतोष कुमार सिंह (ARP), प्रियेश तिवारी (ARP), अमित सिंह (KRP), संतराज सिंह (KRP) एवं अमित कुमार (KRP) उपस्थित रहे। उद्घाटन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय, मंत्री समरजीत बहादुर सिंह, गणेश सिंह, शशिभूषण शुक्ल, राजेश पांडेय, सुशील चौबे, मनोज कुमार सिंह और अनिल श्रीवास्तव मौजूद रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि “एफएलएन प्रशिक्षण शिक्षा की बुनियादी नींव को मजबूत करता है और बच्चों को सीखने में सरलता मिलती है।”
वहीं ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि “इस प्रशिक्षण से शिक्षक नई शिक्षण तकनीकों से परिचित होंगे, जिसका सीधा लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा।”

16
3121 views