logo

*जयपुर में गणेश जी ने पहना नौलखा का हार* सोने का मुकुट धारण कर चांदी के सिंहासन पर विराजे गढ़ गणेश में दिखा बाल स्वरूप।

जयपुर स्थित गणेश मंदिरों में सुबह से गणपति बप्पा मोरया... मंगल मूर्ति मोरया की गूंज है। जयपुर में मोती डूंगरी गणेश मंदिर से लेकर, परकोटा गणेश मंदिर, नहर के गणेश और गढ़ गणेश मंदिरों में हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं।

गणेश चतुर्थी महोत्सव की शुरुआत बुधवार सुबह मंदिरों में मंगला आरती के साथ हुई। इसके बाद रिद्धि-सिद्धि के दाता के प्रथम दर्शन भक्तों को हुए। कहीं भगवान को सोने का मुकुट पहनाया गया है तो कहीं, राजसी वेशभूषा में गजानन नजर आ रहे हैं।

33
1650 views