logo

बस्ती जिले के शंकरपुर कुदरहा फीडर का मनबढ जेई बना गांव वालों के लिए आफत

बस्ती जिले के शंकरपुर कुदरहा फीडर का मनबढ जेई बना गांव वालों के लिए आफ

बस्ती जिले के विकास खंड कुदरहा ब्लॉक के कटया पंडित गांव डूबा अंधेरे में शिकायतों के बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर



ग्रामीण परेशान, बच्चों की पढ़ाई से लेकर घरेलू कामकाज तक ठप।

जेई साहब फोन उठाना तो दूर, लोगों की सुनना भी गवारा नहीं समझते।

बिजली विभाग की लापरवाही ने उजाले की जगह गाँव को अंधेरे में धकेला।

ग्रामीण कई बार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगा चुके, नतीजा शून्य।

प्रशासन और विभाग की चुप्पी ने जेई की मनमानी को दी खुली छूट।

गांव के लोगों ने चेताया—अगर ट्रांसफार्मर जल्द नहीं लगा तो होगा बड़ा आंदोलन।

सवाल यह—कब रुकेगी जेई की दबंगई और कब मिलेगी ग्रामीणों को राहत?

कट्या पंडित गाँव का अंधेरा विभाग की पोल खोल रहा है—बिजली विभाग जवाब दो!

4
14064 views