logo

बेगूसराय में मनाया गया मदर टेरेसा की 115वीं जयंती!

गरीबों की मसीहा मदर टेरेसा की 115वीं जयंती मनाई गई।
बेसहारों के सहारा प्रीत मानव की सेविका और समाज के उपेक्षितों की मदर टेरेसा की 115 जयंती शहीद सुखदेव सिंह सामान्य समिति सर्वोदय नगर में मनाई गई ।महिला सचिव जीपी सेनानी संपूर्ण क्रांति मोर्चा के जिला सचिव सुनीता देवी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर जेपी सेनानी संपूर्ण क्रांति मोर्चा खेल प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मदर टेरेसा का जन्म आज ही के दिन 1910 में हुआ। मदर टेरेसा का जन्म यूगोस्लाविया में हुआ। उनका पूरा नाम अगनेस गोंझा बोयाजिजू था। प्रीत मानवता की सेवा के लिए उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किए गए। ऐसे महान गरीबों की मसीहा मदर टेरेसा को मेरा सत सत नमन।
इस अवसर पर महिला सेल सचिव सुनीता देवी ने अध्यक्ष के संबोधन में कहा कि महज 18 वर्ष की उम्र में शिक्षा लेकर सिस्टर टेरेसा बनी और युगोस्लाविया से 1929 में कोलकाता आ गई कोलकाता आ गई और एक शिक्षिका के रूप में काम करने लगी। उन्होंने नरसिंह की शिक्षा पूरी कर अनाथो , बेसहारों और कमजोर वर्गों की सेवा करने लगी। जो भारत में एक विशाल कायम हासिल की ऐसे महान महिला को मेरा शत-शत नमन।
इस अवसर पर ग्रीन वैली अकादमी परबत्ता की प्रिंसिपल अर्चना कुमारी ने कहा कि मदर टेरेसा की सेवा जाती वह संपदावाद से ऊपर उठकर की गई सेवा है। उन्होंने केवल मनुष्य मात्र की सेवा की है। आज उनके जैसी महिला की आवश्यकता देश में है आज उनके जन्मदिन पर मेरा शत-शतनमन।
इस अवसर पर बजाज एलायंस के सीनियर बीडीएम सरोज कुमार ने कहा कि मदर टेरेसा हमारे भारत में आकर गरीबों और सहायक को सेवा की ऐसे महान महिला को मेरा शत-शत नमन।
इस अवसर पर विकेश कुमार एयर फोर्स रिटायर पदाधिकारी, आंचल कुमारी, इंजीनियर आलोक कुमार, आर्यन राज, छात्र अनन्या कुमारी, पवन कुमार शर्मा रोटी बैंक समिति, नाथू शाह, अद्विक कुमार आने कौन है माल्यार्पण कि।
रिपोर्ट 👉बिक्रम कुo सिंह
न्यूज़ पोस्ट बिहार

17
664 views