logo

*सुशील सिंह 3 ब्राह्मणों का हत्यारा योगी प्रशासन दे रही एक हत्यारे को सुरक्षा*

3 ब्राम्हणों को गोली मारने वाला हत्यारा ड्रग्स माफिया को किस बात का डर जो योगी जी की पुलिस उसे बुलेट प्रूफ जैकेट पहना कर ले जा रही है
जब सुशील सिंह दिनदहाड़े 3 ब्राम्हणों को 20 दिन पहले रजिस्टार ऑफिस में और रोड पर दौड़ा के गोली मारी गोली मारने की सी सी टीवी फुटेज भी थी और अनगिनत वीडियो भी वायरल थी उसके बाद भी योगी जी की पुलिस उससे रिश्तेदारी निभा रही थी सी सी टीवी फुटेज और वीडियो सबसे बड़ा प्रूफ माना जाता है किसी भी घटना का इतने सबूतों के बाद भी सुशील सिंह का इनकाउंटर नहीं किया गया ना ही उसका घर बुलडोजर से गिराया गया अगर यही कोई ब्राम्हण अपराधी होता तो उसकी गाड़ी पलट जाती और उसका इनकाउंटर कर दिया गया होता उसकी पूरी संपत्ति कुर्क कर दी जाती तहस नहस कर दी जाती ब्राम्हण विरोधी सरकार ने ,गोली खाई तीन ब्राम्हणों के साथ नहीं किया न्याय भगवान ने न्याय कर दिया सरकार बचाती रही सुशील सिंह को

ड्रग्स माफिया और भाजपा नेता सुशील सिंह रिमांड पर।

प्रतापगढ़ में राजनीति और अपराध के गठजोड़ का सबसे बड़ा चेहरा माने जाने वाले भाजपा नेता और बेलखरनाथ ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर ले लिया है।

सुशील सिंह का नाम उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक फैले ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ा हुआ बताया जाता है।

पेशी के दौरान पुलिस ने उसे बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट पहनाकर अदालत में पेश किया। चारों तरफ़ 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी, 5 थाना प्रभारी और 2 क्षेत्राधिकारी (CO) की सुरक्षा तैनाती ने पूरे शहर का माहौल बदल दिया।

4
487 views