logo

यूरिया खाद की कालाबाजारी की सूचना पर कृषि विभाग की बड़ी कारवाई,90 बोरी यूरिया खाद की गई जप्त,यहां हुई कारवाई।

सरगुजा:- सरगुजा जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रहीं है,आपको बता दे कि कृषि विभाग की टीम ने मैनपाट ब्लॉक के तराई ग्राम पंचायत जामकानी में ग्रामीणों की सूचना पर छापेमार कारवाई करते हुए यूरिया खाद की अवैध भंडारण कर इसे तय रेट से ज्यादा मूल्य पर बिक्री करने वाले कोचिए पर कारवाई करते हुए 90 बोरी यूरिया खाद जप्त की है।

दरअसल कृषि विभाग की टीम को ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली थी कि मैनपाट ब्लॉक के तराई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जामकानी में शंभूनाथ मिश्रा के आवास में रायगढ़ जिले के कापू का गजेंद्र रॉय नामक कोचिया 90 बोरी यूरिया खाद बिना लाइसेंस के ही अवैध भंडारण कर इसे तय रेट से ज्यादा मूल्य पर इसकी बिक्री रहा है जबकि उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है और किसानों को इसे तय रेट से तिगुना मूल्य पर बिक्री किया जा रहा है जिसके बाद कृषि विभाग की जिला स्तरीय और अनुविभाग स्तरीय टीम ने छापेमार कारवाई करते हुए 90 बोरी यूरिया खाद जप्त कर इसका प्रकरण सरगुजा कलेक्टर को भेजकर आगे की कारवाई में जुट गई है।

वहीं मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए उर्वरक निरीक्षक संतोष बेक ने बताया कि यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि विभाग की टीम मुखबिर लगाकर ऐसे कोचियों पर कारवाई कर रहीं है जिससे यूरिया खाद की कालाबाजारी रोका जा सकें और आगे भी यह कारवाई का सिलसिला जारी रहेगा।

वहीं इस कारवाई में अनुविभागीय कृषि अधिकारी अनिता एक्का,उर्वरक निरीक्षक सीतापुर संतोष बेक एवं जिलास्तरीय निरीक्षण अधिकारी जे.आलम,उर्वरक निरीक्षक सोहन भगत,मैनपाट एस.ए.डी.ओ रामदेव निराला RAEO सुरेश पैकरा उपस्थिति रहें।

533
23276 views