कांके प्रखंड में pesa अधिनियम पर प्रशिक्षण
कांके प्रखंड में pesa अधिनियम पर प्रशिक्षण
पंचायतों को जल ,जंगल और जमीन का अधिकार देता है pesa अधिनियम
कांके प्रखंड सभागार में कांके के गांवों के ग्राम प्रधानों को pesa अधिनियम पर दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण में झारखंड के अनुसूचित क्षेत्रों में pesa अधिनियम 1996 के तहत ग्राम सभा को दिए गए अधिकारों पर विस्तृत जानकारी दी गई।इसके तहत जल ,जंगल और जमीन पर ग्राम सभा के अधिकारों की जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखण्ड के विभिन्न गांवों से आए ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मास्टर ट्रेनर के रूप में निशा देवी और साधो उरांव ने प्रशिक्षणार्थियों को सरल भाषा में pesa अधिनियम के बारे में जानकारी दी।