logo

डॉ. तमकीन नसीम की पहल – गांव-गांव स्ट्रेट लाइट से चकाचौंध

जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 से जिला पंचायत सदस्य डॉ. तमकीन नसीम ने ग्रामीणों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल की है। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए डॉ. नसीम ने गांव-गांव अपने कार्यकर्ताओं की मदद से स्ट्रेट लाइट लगाने का कार्य शुरू कराया है।

इस कदम से न केवल अंधेरे इलाकों में रोशनी फैलेगी बल्कि ग्रामीणों को सुरक्षित वातावरण भी उपलब्ध होगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. तमकीन नसीम ने जनता की वास्तविक समस्या को समझकर उसका समाधान किया है।

डॉ. नसीम का कहना है कि उनका प्रयास है कि पूरा क्षेत्र उजाला और सुरक्षा से भरपूर रहे, ताकि लोग निश्चिंत होकर अपना जीवन यापन कर सकें।

155
7549 views