कैराना से लोकसभा सांसद सपा नेत्री इकरा हसन चौधरी जी को पत्र लिखकर जन्म दिवस की मुबारकबाद दी. रेहान अली उन्नाव
(लखनऊ) सर्व समाज नागरिक सेवा समिति के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व जिला सचिव उन्नाव समाजवादी पार्टी रेहान अली ने समाजवादी पार्टी की कैराना लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद इकरा चौधरी जी को पत्र भेज कर जन्म दिवस की मुबारकबाद दी. रेहान अली ने कहा कि सांसद इकरा हसन चौधरी जी हमेशा गरीबों मजलूमों पिछड़े दलित अल्पसंख्यक सभी वर्गों के लोगों की बुलंद आवाज है. सभी देश प्रदेश वासियों की दुआ प्रार्थना इकरा चौधरी जी के साथ है. रेहान अली ने और भी कई बातें इकरा हसन जी के बारे में बताया कि ये वो सांसद है जो अपनी आवाज़ को बुलंदी की साथ संसद में रखती है और सत्ता पक्ष के लोगों बताया कि हम डराने की कोशिश मत करो हम डरने वालों में से नहीं जय हिन्द