ट्रक से टकराकर पापड़ व्यवसायी की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
भदोही। शुक्रवार की शाम कंधिया फाटक के पास हुए सड़क हादसे में पापड़ व्यवसायी की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, भदोही के रहने वाले मनीष सिंह (42) पुत्र बैकुंठ सिंह अपने मोटर साइकिल से वाराणसी से भदोही लौट रहे थे। इसी दौरान कंधिया फाटक के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मनीष सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची चौरी थाना पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक मनीष सिंह खुद की कंपनी में बने पापड़ का व्यवसाय करते थे और दो भाइयों में छोटे थे। उनकी असमय मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में भी शोक की लहर दौड़ गई।
(भदोही से राज कमल वर्मा की रिपोर्ट)