
श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
पंचकूला, (चन्दरकान्त शर्मा)। श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला की प्राचार्या डॉक्टर सीमा सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 26 अगस्त 2025 को महिला प्रकोष्ठ द्वारा रंगोली प्रतियोगिता हिंदी विभाग द्वारा निबंध लेखन एवं ड्रग जागरूकता क्लब द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सृजनात्मक वह मौलिक विचारों से सभी को प्रभावित किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आकर्षक रंगों और डिजाइनों से भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की । निबंध लेखन में छात्रों ने समसामयिक विषयों पर अपने विचारों को प्रभावी ढंग से व्यक्त किया। वहीं पोस्टर मेकिंग में रचनात्मक संदेशों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उजागर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में कला, अभिव्यक्ति और सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना रहा। प्राचार्या महोदया डॉ सीमा सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की सृजनात्मक वह आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए परिणाम घोषित किया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूनम शास्त्री तृतीय वर्ष हिमांशी शास्त्री प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान आशु शास्त्री तृतीय वर्ष व लक्ष्मी शास्त्री प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान खुशी शास्त्री प्रथम वर्ष व वर्षा शास्त्री प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानसी शास्त्री तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान लक्ष्मी शास्त्री प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान नमन विशारद प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया इस अवसर पर डॉ रेणुका ध्यानी, डॉ डेजी रानी, डॉ सारिका, डॉ पुष्पा, डॉ राजवीर, शकुंतला, ममता, प्रमिला, हरदीप, रवि अन्य महाविद्यालय परिवार के स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें। सभी स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।