logo

कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज परिसर में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण शिकायतकर्ता के शिकायत पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व औषधि निरीक्षक कुशीनगर ने किया। घंटों तक चले गहन निरीक्षण में लाइसेंस व फार्मासिस्ट के कागजात भी देखे गये, तथा पांच दवाओं का नमूना भी लिया।

मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के परिसर में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण शिकायतकर्ता के शिकायत के अनुसार किसी अन्य फर्म पर अवैध रूप से जन औषधि केन्द्र का संचालित हो रहा है तथा बाहरी प्रतिबंधित दवाओं की विक्री बिना किसी बिल के किए जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता व जिला औषधि निरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय ने घंटों तक गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फर्म के प्रोपराइटर समीर खेतान थे तथा उक्त औषधि केन्द्र पर फार्मासिस्ट का पेपर नितीन खेतान के नाम से थे जो के दौरान उपस्थित रहे। इसके उपरांत औषधियों का भी गहन निरीक्षण किया गया जिसमें 5 पांच औषधियों का नमूना भी लिया गया।

इस संबंध में औषधि निरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिकायत के आधार पर उक्त केन्द्र का निरीक्षण किया गया आवश्यक कागजात व पांच दवाओं का सैम्पलिंग लेकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गयी है। उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

24
117 views
  
1 shares