logo

सिंभावली ओर गढ़ में 25000 वर्ग मीटर जमीन पर हो रही थी अवैध प्लाटिंग,एच.पी.डीए का चला बुलडोजर।

पत्रकार सुमित शर्मा
सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत करीब आधा दर्जन स्थानों पर अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग पर एच.पी.डीए की टीम द्वारा बुलडोजर चलाया गया। एच.पी.डीए की ताबड़तोड़ कार्रवाई को देखते हुऐ प्रोपर्टी डीलरो में हड़कंप मच गया। सूत्रों की जानकारी के आधार पर मौके पर पहुंची जनपद हापुड़ की एच.पी.डीए की टीम ने अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया गया था।अवर अभियंता देशपाल सिंह ने बताया है कि खुड़लिया के राजू की 6000 वर्ग मीटर, हरोडा रोड के पुष्पेंद्र 5000 वर्ग मीटर, खुडलिया हाइवे मोहम्मद यूसुफ की 2000 वर्ग मीटर,खुडलिया हाजी सादाब की 2500 वर्ग मीटर, ग्राम वैट डेहरा कुटी रोड राजकुमार भाटी की 3000 वर्ग मीटर,हिम्मतपुर रोड मुजीम,तामिल खान,रिजवान की 1900 वर्ग मीटर,हरोडा रोड पुष्पेंद्र सिंह 5000 वर्ग मीटर पर अवैध रूप से कॉलोनी ओर बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्यों चल रहा था। जिनकी तलाश कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है अवैध रूप से निर्माण कार्यों पर लगाम लगाने के लिए जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और खामियां पाए जाने पर उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

181
2410 views