logo

शिक्षक संघ राष्ट्रीय के चुनाव 31 अगस्त को........

सुमेरपुर -
दिनांक 31 अगस्त 2025 रविवार को अपने संगठन राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की उपशाखा का वार्षिक अधिवेशन और चुनाव कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर में आयोजित होगा।
जिसमें वार्षिक चुनाव और नई शिक्षा नीति 2025 पर व्याख्यान होगा।
कार्यक्रम में ADPC पाली श्री गजेन्द्र सिंह जी राणावत,सीबीईओ सुमेरपुर श्री भवानी सिंह जी राणावत, सिरोही जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार जी नानीवाल संगठन के संभाग उपाध्यक्ष श्री शैतान सिंह जी राठौड़, संगठन के जिला अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह जी राणावत, जिला कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल जी नानीवाल, उपशाखा अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह जी करणोत, मंत्री श्री ओमप्रकाश वैष्णव, श्री दिनेश कुमार जी मीणा, श्रीमती पूनम परिहार एसीबीओ श्री जीवाराम जी कुमावत, श्री रवीन्द्र कुमार जी त्रिवेदी का सानिध्य रहेगा।
आप सभी से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर संगठन को शक्ति प्रदान करें।

20
979 views