जनपद मुजफ्फरनगर के आगस्त एकेडमी के प्रांगण में स्काउट गाइड कैंप का किया गया आयोजन
आज आगस्ट एकेडमी स्कूल के
प्रांगण में स्काउट गाइड का कैम्प लगाया गया जिसका नेतृत्व "प्रभा दहिया DOC मु•नगर ने किया जिसका साथ कु• सोनम रानी D.T.C.तथा विघालय की अध्यापिका कविता त्यागी, श्री मती शालू देवी, राजीव शर्मा, अशोक शर्मा ने दिया। इस कैम्प में बच्चों को अनुशासन व स्काउट के महत्त्व के विषय में जानकारी दी गई विघालय की प्रधानाचार्या "रश्मि शर्मा" व प्रबंधक " डा•संयम शर्मा" ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा कैंप की D.O.C. का आभार प्रकट किया