logo

इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आरटीओ इंदौर की बड़ी कार्रवाई



राजकुमार ब्रिज, वल्लभनगर पर बेतरतीब खड़ी 10 बसें जब्त
इंदौर, 26 अगस्त 2025

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों, बसों, स्कूल वाहनों एवं अन्य वाहनों की लगातार सघन चेकिंग की जा रही है।

आज झाबुआ टावर और पटेल ब्रिज पर बसों की जांच के दौरान वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट, बीमा, पीयूसी और कर प्रमाण पत्र का सत्यापन किया गया। साथ ही ओवरलोडिंग, अतिरिक्त किराया वसूली, स्पीड गवर्नर और अन्य सुरक्षा मानकों की भी जांच की गई।
लोगों को अपने वाहनों पर एचएसआरपी (HSRP) नंबर प्लेट लगवाने के लिए जागरूक भी किया गया। दस्तावेज अधूरे पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने, क्षमता से अधिक सवारी बिठाने तथा बेतरतीब खड़ी रहने वाली बसों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

चेकिंग के दौरान राजकुमार ब्रिज, वल्लभनगर पर खड़ी 10 बसों को जब्त किया गया।
साथ ही ट्रेवल्स एवं बस संचालकों से अपील की गई कि वे अपनी बसों का संचालन केवल निर्धारित स्थानों से ही करें, अन्यथा बसें जब्त की जाएंगी।

आरटीओ ने स्पष्ट किया कि बेतरतीब और निर्धारित स्थानों से अलग संचालित बसों के विरुद्ध यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

64
1640 views