logo

प्रतापगढ़ में ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के समर्थन में प्रधानों का प्रदर्शन, आरोपों को बताया फर्जी

प्रतापगढ़ में ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के समर्थन में प्रधानों का प्रदर्शन, आरोपों को बताया फर्जी
प्रतापगढ़: बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के प्रमुख सुशील सिंह के खिलाफ हाल ही में दर्ज हुए मामलों को लेकर प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रधान संघ की बैठक के बाद ब्लॉक परिसर में जुटे प्रधानों ने सुशील सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोपों को फर्जी बताते हुए नारेबाजी की और निष्पक्ष जांच की मांग की।
प्रधानों का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को राजनीतिक द्वेष के चलते झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को हस्ताक्षरित एक ज्ञापन भी भेजा है, जिसमें मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBCID) से कराने की मांग की गई है।
गौरतलब है कि सुशील सिंह पर हाल ही में गोली चलाने और एमडी ड्रग्स के कारोबार से जुड़े गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जमीन से एमडी ड्रग्स भी बरामद करने का दावा किया है। हालांकि, प्रधानों का कहना है कि ये सभी आरोप निराधार हैं और मामले की सही जांच से सच्चाई सामने आएगी।

41
5176 views