
इंदौर सिर्वी समाज ट्रस्ट व श्री आई माताजी मंदिर प्रजापत नगर इंदौर ने श्री आई माताजी का प्रकटोउत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया
✨ : इंदौर सिर्वी समाज ट्रस्ट द्वारा श्री आई माताजी जन्मोत्सव (प्रकट उत्सव) महापर्व सम्पन्न
इंदौर।
इंदौर सिर्वी समाज ट्रस्ट, मध्यप्रदेश के तत्वावधान में श्री आई माताजी जन्मोत्सव (भादवा सुदी बीज महोत्सव) सोमवार को भव्य श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
समाजबंधुओं ने माताजी के चरणों में नमन करते हुए ध्वजा चढ़ाना, शोभायात्रा, भजन-कीर्तन और महाआरती के माध्यम से धार्मिक परंपराओं का पालन किया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और माता की भक्ति में सराबोर दिखे।
🌼 मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि श्री पुष्यमित्र भार्गव (महापौर, नगर पालिका निगम इंदौर), विशिष्ट अतिथि श्री मधु वर्मा,विधायक इंदौर, श्री सोहनलाल सोलंकी (राष्ट्रीय बजरंग दल पदाधिकारी) कार्यक्रम अध्यक्ष श्री रामलाल सेणचा (गांधीधाम, गुजरात), विशेष अतिथि श्री मोहन भायल (जिला सहायक आबकारी अधिकारी,धार), श्री उदालाल बर्फा मानवाधिकार संगठन धार जिलाध्यक्ष, सुश्री प्रिया काग (सीईओ जनपद पंचायत अलीराजपुर),भाजपा निमाड़ धार जिलाध्यक्ष श्री चंचल पाटीदार,श्री कैलाश मुकाती वीआईपी (पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, अभा सिर्वी महासभा मप्र), श्री भगवान लछेटा (पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, अभा सिर्वी महासभा मप्र), श्री भगवान काग (इंदौर सिर्वी समाज ट्रस्ट,इंदौर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत गहलोत (असिस्टेंट कमिश्नर,जीएसटी ) व श्री संजय चोयल सचिव (इंदौर सिर्वी समाज ट्रस्ट इंदौर) ने किया, आभार .......
🌼 आयोजन का महत्व
कार्यक्रम में समाज की एकता, संस्कृति और धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। उपस्थित जनों ने सामूहिक प्रसादी का लाभ लिया और समाजबंधुओं की बड़ी संख्या में सहभागिता ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।
✨ वही प्रजापत नगर श्री आई माता सिर्वी समाज कल्याण समिति इंदौर द्वारा भादव बीज उत्सव भी बड़ी धूमधाम से सम्पन्न
इंदौर।
श्री आई माता सिर्वी समाज कल्याण समिति, इंदौर के तत्वावधान में भादव सुदी बीज उत्सव एवं आई माताजी अवतरण दिवस (610वां जन्मोत्सव) सोमवार को अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
प्रजापत नगर इंदौर में आयोजित इस महोत्सव में सुबह 9 बजे से ध्वजा चढ़ाना, माताजी पर गोटा चढ़ाना, शोभायात्रा, महाआरती, भजन संध्या और शाम को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
🌼 पूर्व संध्या पर सुंदरकांड पाठ
24 अगस्त की शाम को सामूहिक भोजन प्रसादी और सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
🌼 गणमान्य अतिथि व समाजसेवी उपस्थित
इस अवसर पर श्री पुष्यमित्र भार्गव (महापौर, इंदौर), श्री सोहन लाल सोलंकी (राष्ट्रीय बजरंग दल) श्री बाबूलाल मुलेवा (अभा सिर्वी महासभा मप्र प्रांतीय पदाधिकारी) श्री जगदीश परमार (पूर्व अध्यक्ष, श्री योगमाया ट्रस्ट उज्जैन) सहित अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री नीलेश पड़ियार व पूजा भायल व इंदौर परगना अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिन्दड़ा ने आभार माना।
🌼 विशेष आकर्षण
– माताजी की भव्य शोभायात्रा
– पारंपरिक वेशभूषा में भक्तों का उल्लास
– सामूहिक प्रसादी व धार्मिक अनुष्ठान
– शाम 5:30 बजे सामूहिक महाआरती एवं भजन संध्या।
👉 दोनों आयोजनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण में छोटे छोटे बच्चों मातृशक्ति की विशेष रूप से सहभागिता कर समाज की एकता, भक्ति और संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान की और इंदौर की धरती को आई माता की भक्ति से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर दोनों कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी युवा साथी व मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
वही नरेंद्र मोदी विचारमंच व राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
✍️ कैलाश मुकाती वीआईपी,मनावर- जिलाध्यक्ष ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन, नईदुनिया व साधना न्यूज चैनल पत्रकार।